पेज

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

हाय ! ये कैसा बसंत आया री

हाय ! ये कैसा बसंत आया री
जब सब सुमन मन के कुम्हला गए
रंग सारे बेरंग हो गए

किसी एक रूप पर जो थिरकती थी
उस पाँव की झाँझर टूट गयी
जिस आस पर उम्र गुजरती थी
वो आस भी अब तो टूट गयी
अब किस द्वार पर टेकूं माथा
किस सजन से करूँ आशा
जब मन की बाँसुरी ही रूठ गयी

हाय ! ये कैसा बसंत आया री
जब मन की कोयलिया ही न कुहुकी
सरसों की सुवास न ह्रदय महकी
एक पिया बसंती के जाने से
मेरी सुबह साँझ न चहकी

कह सखि
किस आस की बदरिया पर कहूँ -
आया बसंत, उमग उमग हुलसो री
मन मयूर झूमो री
जब श्रृंगार सारे रूठ गए
उनसे मिलन के शहर सारे छूट गए

हाय ! ये कैसा बसंत आया री
अब के बरस न मेरे मन भाया री