पेज

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

श्याम संग खेलें होली

कान्हा ओ कान्हा
कहाँ छुपा है श्याम सांवरिया
ढूँढ रही है राधा बावरिया
होली की धूम मची है
तुझको राधा खोज रही है
अबीर गुलाल लिए खडी है
तेरे लिए ही जोगन बनी है
माँ के आँचल में छुपा हुआ है
रंगों से क्यूँ डरा हुआ है
एक बार आ जा रे कन्हाई
तुझे दिखाएं अपनी रंगनायी
सखियाँ सारी ढूँढ रही हैं
रंग मलने को मचल रही हैं
कान्हा ओ कान्हा
कान्हा ओ कान्हा
तुझ बिन होली सूनी पड़ी है
श्याम रंग को तरस रही है
प्रीत का रंग आकर चढ़ा जा
श्याम रंग में सबको भिगो जा
प्रेम रस ऐसे छलका जा
राधा को मोहन बना जा
मोहन बन जाये राधा प्यारी
हिल मिल खेलें सखियाँ सारी
रंगों से सजाएँ मुखमंडल प्यारी
लाल रंग मुख पर लिपटाएँ
देख सुरतिया बलि बलि जायें
श्याम रंग यूँ निखर निखर जाये
श्यामल श्यामल सब हो जाये

16 टिप्‍पणियां:

  1. श्याम रंग यूँ निखर निखर जाये
    श्यामल श्यामल सब हो जाये..होली का रंग यूँ ही बरसता रहे होली मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  2. vah vah holi ko kis sundar tareke se prastut kiya hai aapne bahut he aacha laga padh kar

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम रस ऐसे छलका जा
    राधा को मोहन बना जा
    मोहन बन जाये राधा प्यारी
    बहुत सुन्दर....कान्हा को याद किये बिना होली क्या....

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत हटकर है आपकी रचना। हर बार कान्हा राधा को और उसकी सखियों को छेडता है, रंग लगाता है लेकिन, इस होली में कान्हा को राधा खुद अपनी सखियों के संग होली खेलने के लिये ढूँढ रही है और कान्हा माँ के आँचल में छुपा है। वाहजी! बेहतरीन भावाभिव्यक्ति!!

    जवाब देंहटाएं
  5. भक्ति और प्रेम का चटक रंग

    जवाब देंहटाएं
  6. vandana ji , teen baar nahin kai baar kahunga wah wah wah wah .............................

    जवाब देंहटाएं
  7. होली पर रंगकामनायें
    कन्‍हैया बिन कैसे पायें

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ के आँचल में छुपा हुआ है
    रंगों से क्यूँ डरा हुआ है
    एक बार आ जा रे कन्हाई
    तुझे दिखाएं अपनी रंगनायी
    सखियाँ सारी ढूँढ रही हैं
    रंग मलने को मचल रही हैं
    कान्हा ओ कान्हा

    आपके गीत ने तो बरसाने की याद दिला दी!
    बहुत ही समसामयिक और सटीक रचना है!

    जवाब देंहटाएं
  9. श्याम रंग यूँ निखर निखर जाये
    श्यामल श्यामल सब हो जाये.
    बेहतरीन,होली की शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  10. "श्याम रंग यूँ निखर निखर जाये
    श्यामल श्यामल सब हो जाये"
    गोपियों की चाहत का सजीव चित्रण

    जवाब देंहटाएं
  11. कान्हा ओ कान्हा
    कहाँ छुपा है श्याम सांवरिया
    ढूँढ रही है राधा बावरिया
    होली की धूम मची है
    तुझको राधा खोज रही है
    अबीर गुलाल लिए खडी है
    तेरे लिए ही जोगन बनी है
    माँ के आँचल में छुपा हुआ है
    रंगों से क्यूँ डरा हुआ है


    जग के सभी व्यक्तियो मे कही ना कही बसा "कान्हा एवम राधा" की होली ढिठोली, प्रेम एवम भक्ती का दोहरा रुप आपकी इस कविता मे पढने को मिला, वही मॉ के आचल को वर्णित कर इस होली त्योहार को और पावनमय भक्तिमय बना देने की यह महान कला सिर्फ और सिर्फ् वन्दनाजी! आपही कर सकती है। अति सुन्दर पाठ ने हमे होली को प्रेम भक्तिमय भाव से मनाने मे अधिक प्रोहोत्सान मिलेगा।

    बधाई सुन्दर रचना के लिए वन्दनाजी!

    जवाब देंहटाएं
  12. श्याम रंग यूँ निखर निखर जाये
    श्यामल श्यामल सब हो जाये.

    -बहुत बेहतरीन!!


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुंदर कहा है :
    आओ देखें इक स्वप्न नया,
    नई रचना हों, नई उम्मीदें,
    छोटी-छोटी सी ख्वाहिशें हो,
    हो अपनों की खुशियां जिनमें
    ऐसा ही एक गुलिस्तान हमारा भी है जहाँ सारी कायनात के लिए शांति है सुख है

    आइये आपका इंतजार है.

    http://thakurmere.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  14. एक बढ़िया और रुकने को विवश करती अभिव्यक्ति के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  15. शुक्रिया ,
    देर से आने के लिए माज़रत चाहती हूँ ,
    उम्दा पोस्ट .
    accha prayas hai.

    जवाब देंहटाएं

आप सब के सहयोग और मार्गदर्शन की चाहत है।