पेज

मंगलवार, 11 मई 2010

मन की थकान

तन की थकान 
तो उतर भी जाये 
मन की थकान
कहाँ उतारूँ
किस पेड़ को 
साया बनाऊँ
किस डाल पर
झूला डालूँ
कहाँ मैं यादों का 
घरौंदा  बनाऊँ
कौन सा अब
फूल खिलाऊँ 

किस देहरी पर 
माथा नवाऊँ
किस आँगन को
मैं बुहारूँ
किस मकां की 
दहलीज पर
मन की
रंगोली सजाऊँ


तन की टूटन
जुड़ जाएगी
मन की टूटन
कहाँ जुडाऊँ
किस थाली में
मन को परोसूँ
कौन सा मैं
दीप जलाऊँ
किस देवता का 
करूँ मैं  पूजन
किस श्याम की
राधा बन जाऊँ

तन की थकन तो उतर भी जाए 
मन की थकन उतारने को 
किस श्याम का काँधा पाऊँ 
कौन सा नेह दीप जलाऊँ 
कौन सी बाँसुरी बजाऊँ 
जो श्याम दौडे चले आयें 
मुझ बिरहन को गले से लगायें 
मेरी युगों की थकन मिटायें 

27 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब क्या बात है , शब्दो को पिरोनां तो कोई आपसे सिखे , लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
  2. waah bhut khub vandna ji prem rash se bhari hui bhut sundar kavita
    saadar
    praveen pathik
    9971969084

    जवाब देंहटाएं
  3. तन की टूटन जुड़ जायेगी
    मन की टूटन कहाँ जुडाऊ
    बहुत खूब , वंदना जी

    जवाब देंहटाएं
  4. किस थाली में
    मन को परोसूँ
    कौन सा मैं
    दीप जलाऊँ
    किस देवता का
    करूँ मैं पूजन
    किस श्याम की
    राधा बन जाऊँ

    मन के हारे हार है,
    मन के जीते जीत!

    तन और मन का आपने बहुत ही
    सघनता से विश्लेषण करके
    बहुत ही सुन्दररूप में यह प्रश्नगीत रचा है!
    बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  5. किस थाली में
    मन को परोसूँ
    कौन सा मैं
    दीप जलाऊँ
    किस देवता का
    करूँ मैं पूजन
    किस श्याम की
    राधा बन जाऊँ
    ,....मनोभावों की सुन्दर प्रस्तुति के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  6. रूह-आफजा से तो काम नहीं चलेगा इसके लिए आपको योग की शरण में जाना पड़ेगा। कविता अच्छी है।

    जवाब देंहटाएं
  7. मन की टूटन का बहुत सटीक विश्लेषण किया है ..बहुत अच्छी रचना....

    जवाब देंहटाएं
  8. अति सुन्दर... मन को छू लेने वाली रचना...

    जवाब देंहटाएं
  9. वंदना जी रचना हमेशा की तरह बेहतरीन लगी. ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह!जितनी जटिल असमंजस थी उतनी ही सरलता से बता दी गयी!ये शब्दों के चित्र.....

    अति सुन्दर!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  11. तन की टूटन
    जुड़ जाएगी
    मन की टूटन
    कहाँ जुडाऊँ
    मन टूटता है तो --- इसलिये टूटने ही न दें
    बहुत सुन्दर रचना
    भाव गाम्भीर्य

    जवाब देंहटाएं
  12. सुंदर कविता...बहुत बढ़िया लगी...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  13. एक अपील:

    विवादकर्ता की कुछ मजबूरियाँ रही होंगी अतः उन्हें क्षमा करते हुए विवादों को नजर अंदाज कर निस्वार्थ हिन्दी की सेवा करते रहें, यही समय की मांग है.

    हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार में आपका योगदान अनुकरणीय है, साधुवाद एवं अनेक शुभकामनाएँ.

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  14. वंदना जी बहुत सुंदर रचना.
    इसके लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  15. ज्ञानदत्त ने लडावो और राज करो के तहत कल बहुत ही घिनौनी हरकत की है. आप इस घिनौनी और ओछी हरकत का पुरजोर विरोध करें. हमारी पोस्ट "ज्ञानदत्त पांडे की घिनौनी और ओछी हरकत भाग - 2" पर आपके सहयोग की अपेक्षा है.

    कृपया आशीर्वाद प्रदान कर मातृभाषा हिंदी के दुश्मनों को बेनकाब करने में सहयोग करें. एक तीन लाईन के वाक्य मे तीन अंगरेजी के शब्द जबरन घुसडने वाले हिंदी द्रोही है. इस विषय पर बिगुल पर "ज्ञानदत्त और संजयदत्त" का यह आलेख अवश्य पढें.

    -ढपोरशंख

    जवाब देंहटाएं
  16. सिर्फ एक शब्द, बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  17. वाह,बहुतअच्छा लिखा है आपने |आपकी प्रेमानुभूति स्तुत्य है क्योकि किसी का हो जाना या किसी को अपना बना लेना -ये दोनों घटनाएँ जीवन में दिव्यता सूचक हैं .

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह,बहुतअच्छा लिखा है आपने |आपकी प्रेमानुभूति स्तुत्य है क्योकि किसी का हो जाना या किसी को अपना बना लेना -ये दोनों घटनाएँ जीवन में दिव्यता सूचक हैं .

    जवाब देंहटाएं

आप सब के सहयोग और मार्गदर्शन की चाहत है।