सुना है
तुम्हारे रोम रोम में
कोटि कोटि ब्रह्माण्ड हैं
और हर ब्रह्माण्ड की
संरचना अलग है
शायद वहाँ भी तुमने
ऐसे ही खेल रचे होंगे
वहाँ भी तुम किसी
प्यास की फाँस में फँसे होंगे
जाने कितने रूप धरे होंगे
जाने कैसी लीला करते होंगे
नाना रूप नाना वेश
फिर भी एक प्यास का बना रहना
फिर भी कुछ और पाने की
चाहत में भटकते रहना
और फिर नव सृजन करना
मानव की तरह और पाने की चाहत ही
शायद तुम्हें इतना भरमाती है
तभी तो देखो तुम
सृजन करते थकते नहीं
अनंत युगों तक नव सृजन करते जाना
द्योतक है तुम्हारी
किसी अनकही
किसी अनबुझी
किसी अनजानी प्यास का
और इसे नाम दिया तुमने
अपने खेल का
अपनी रचना का
अपने आनंद का
स्व के स्व में एकीकृत होने का
मगर वास्तविकता नहीं स्वीकार पाते हो तुम भी
नहीं कर पाते इकरार
कि
कितने प्यासे हो तुम…………. कहो ना
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंआदरणीया वंदना जी, इंसान की चाहत सदा बनी रहती है और यही एक मायने में उसके होने और विकास की निशानी भी बन पाती है। बेहतरीन रचना के लिए अनेकों बधाई !
जवाब देंहटाएंसुन्दर विषय का सुन्दर लेखन-----!
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति ....!
जवाब देंहटाएंआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (12-10-2013) को "उठो नव निर्माण करो" (चर्चा मंचःअंक-1396) पर भी होगी!
शारदेय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
behad kamal ki kavita hai
जवाब देंहटाएंkamal ki rachna hai badhai
जवाब देंहटाएंआप तो कृष्णमय और प्रेममय हो चली हैं कवियत्री :) जय हो ,,बहुत ही सुंदर और प्रभावी :)
जवाब देंहटाएं