पेज

शनिवार, 21 मार्च 2015

करूँ तेरा आह्वान



विषय विकार से होकर मुक्त करूँ तेरा आह्वान 
आओ विराजो मन मंदिर में माँ हो मेरा कल्याण 

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके 
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते 


नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रों की सभी को अनेकानेक शुभकामनाएं 

4 टिप्‍पणियां:

  1. भारतीय नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाओं के आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच "करूँ तेरा आह्वान " (चर्चा - 1925) पर भी होगी!

    जवाब देंहटाएं
  2. वंदना जी आपको भी नव वर्ष की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. वन वर्ष और नव रात्रों की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं

आप सब के सहयोग और मार्गदर्शन की चाहत है।