पेज

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010

पिया रूठ गए

सखी री 
पिया रूठ गए 
मो से सांवरिया
रूठ गए
मोहे अकेला
छोड़ गए
विरह अगन का
दावानल जला गए
अब का से करूँ
शिकायत 
का से कहूँ मैं
जिया की बात 
कोऊ ना समझे 
पीर 
सखी री
प्रेम के सुलगते 
सागर की
हर उठती -गिरती 
लहरें 
प्रेम अगन 
बढाती हैं
कैसे बंधे 
अब धीर
सखी री
वो यशोदा 
का लाला 
धोखा दे गया 
भरे जोवन में
योगन बनाय गया
सखी का से कहूं
अब जिया की पीर
चैन मेरा 
ले गया
भरे बाज़ार 
धोखा दे गया
अब कैसे धरूँ 
मैं धीर
सखी री
पिया रूठ गए
मो से सांवरिया 
रूठ गए 

17 टिप्‍पणियां:

  1. क्यों रूठ गए ?
    पश्चाताप का स्वर अच्छा उभरा है रचना में ...

    जवाब देंहटाएं
  2. गोपी की पीड को बहुत सुंदरता से शब्दों में बाँधा है ....

    जवाब देंहटाएं
  3. विरह अगन का
    दावानल जला गए
    अब का से करूँ
    शिकायत
    का से कहूँ मैं
    जिया की बात
    कोऊ ना समझे
    पीर
    सखी री...
    -- --

    बहुत सुन्दर रचना है!
    वैसे भी मन की बात तो केवल
    सखी से ही कही जा सकती है!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही भावपूर्ण रचना है .विरह की पीड़ा को आपने अभिव्यक्ति दी है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही भावपूर्ण रचना ....
    मजा आ गया पढ़कर
    प्रस्तुति के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढ़िया .
    कृपया इसे भी पढ़े -http://www.ashokbajaj.com/2010/10/blog-post_03.html

    जवाब देंहटाएं
  7. जिया की पीर को बड़े मार्मिक शब्द दे दिए हैं...गोपियों की वेदना को अभिव्यक्त करती कविता

    जवाब देंहटाएं
  8. कमाल है ...बहुत बढ़िया रचना !
    शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  9. ताऊ पहेली ९५ का जवाब -- आप भी जानिए
    http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_9974.html

    भारत प्रश्न मंच कि पहेली का जवाब
    http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_8440.html

    जवाब देंहटाएं

आप सब के सहयोग और मार्गदर्शन की चाहत है।