लगता है टूटने का , बिखरने का , मिटने का वक्त आ गया है
किसी छलिया के छल में सिसकने का वक्त आ गया है
वो जो कहता था तू मेरी और एक कदम बढा कर तो देख
मैं साठ कदम आगे आ जाऊंगा उसी के
भरमा के ,आँख चुरा के, कतरा के निकल जाने का वक्त आ गया है
लगता है
"संशयात्मा विनश्यति" सूक्ति को चरितार्थ करने का वक्त आ गया है
लो देखो कैसा संशयों का बवंडर उठाया है
जिसमे तुम पर भी आक्षेप लगाया है
ये मेरा नहीं तुम्हारा है इम्तिहान
इससे पार लगाने में ही है तुम्हारी जीत
और इसमें डुबाने में भी है तुम्हारी ही हार
अब इस क्रिया की प्रतिक्रिया देने का वक्त आ गया है
नहीं तो .......मान लेना
"संशयात्मा विनश्यति" सूक्ति को चरितार्थ करने का वक्त आ गया है
क्योंकि
भ्रमों का जाल भी तुम
संशयों का निवारण भी तुम
आक्षेपों का रूप भी तुम
समाधान का स्वरुप भी तुम
जब तुम ही तुम सब ओर
कार्य ,कर्ता और कारण
सब तुम ही तुम
तो बताना ज़रा .........."मैं " कहाँ ?
फिर भी अपराधी मुझे बनाया है
और अपने कटघरे में सजाया है
ये कैसी तुम्हारी माया है
जो निरपराध पर कहर ढाया है
तभी तो संशय रूप में अवतार ले
बीच भंवर में डुबाया है
ओह सांवरे ! तूने खुद को बचाने
और हमें मिटाने का क्या खूब सामान जुटाया है
और हमें त्रिशंकु सा लटकाया है
बता किधर जाएँ .........अब किधर जाएँ
या तो खुद को बचाने का सामान जुटा लेना
नहीं तो मान लेना
संशयों, भ्रमो में उलझाना और फिर मिटाना
यही है तुम्हारा काम
और जान लो
ये विनाश ये नाश भी तुम्हारा है
क्योंकि मेरे "मैं" का तो अस्तित्व ही नहीं है
सिवाय तुम्हारे होने के
इसलिए कहती हूँ
"संशयात्मा विनश्यति" सूक्ति को चरितार्थ करने का वक्त आ गया है
और आज उसी कगार पर खडी मैं
जवाब के इंतज़ार में ………तुम्हारी ओर निहार रही हूँ
क्योंकि सिर्फ़ यहीं तक तो वश है मेरा
और आज उसी कगार पर खडी मैं
जवाब के इंतज़ार में ………तुम्हारी ओर निहार रही हूँ
क्योंकि सिर्फ़ यहीं तक तो वश है मेरा
वक्त की मांग,बेहतरीन प्रस्तुति,आभार.
जवाब देंहटाएंजब सब कुछ ईश्वर के हाथ में है तो सच ही मैं कहाँ ? सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं.भावात्मक अभिव्यक्ति ह्रदय को छू गयी आभार आ गयी मोदी को वोट देने की सुनहरी घड़ी .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MANजाने संविधान में कैसे है संपत्ति का अधिकार-1
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी गवेषणा।
जवाब देंहटाएंबहुत गहन एहसासों की सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंLATEST POST सुहाने सपने
my post कोल्हू के बैल
bina lag lapet ke dil ki baaton ko shabdon ka jama pahnaya .....bahut acchhi prastuti....
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर...बेहतरीन प्रस्तुति वंदनाजी
जवाब देंहटाएंbehtren-**
जवाब देंहटाएंजीवन अपना, जीवन जीना,
जवाब देंहटाएंमन में हो फिर संशय कैसा?