मैं तो भयी रे बावरिया
बनी रे जोगनिया
श्याम तेरे नाम की
श्याम तेरे नाम की
आवाज़ दे कहाँ है
दीवानी तेरी यहाँ है ...........
गली गली ढूँढूँ
अलख जगाऊँ
तेरे नाम पर
मिट मिट जाऊँ
मैं हो के बावरिया
आवाज़ दे कहाँ है
दीवानी तेरी यहाँ है ...........
आँगन बुहारूँ
या चूल्हा जलाऊँ
नित नित तेरा
दर्शन पाऊँ
मैं तो बन के दिवानिया
आवाज़ दे कहाँ है
दीवानी तेरी यहाँ है ...........
एक आस ही
जिला रही है
ये संदेसा पहुँचा रही है
तेरे चरणों से
लिपट लिपट जाऊँ
मैं बन के धूल के कणिया
आवाज़ दे कहाँ है
दीवानी तेरी यहाँ है ...........
(अपने चरण कमल दरस दीवानी का
बिहारी जी यहीं से नमन करो स्वीकार )
नमस्ते जी।
जवाब देंहटाएंसुप्रभात।
शनिदेव आपका कल्याण करें।
आपका दिन मंगलमय हो।
--
अच्छी प्रस्तुति।
सुंदर रचना.
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर रचना व लेखन , आ. वंदना जी धन्यवाद इस प्यारी सी रचना के लिए !
जवाब देंहटाएंनवीन प्रकाशन - ~ रसाहार के चमत्कार दिलाए १० प्रमुख रोगों के उपचार ~ { Magic Juices and Benefits }