पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

रविवार, 3 जुलाई 2011

आखिर कब तक ऐसा होगा?


(केरल में 18 वीं सदी में बने पद्मनाभास्वामी मंदिर के तहखाने से निकला एक टन सोना, 50000 करोड़ का खजाना बड़ी मात्र में हीरे जवाहरात , ९ फुट लम्बी सोने कि चैन, हजारों साल पुराने सोने के सिक्के  और ना जाने क्या क्या निकला है और दूसरा तहखाना खोला जाना बाकी है
ऐसे में कहा जा रहा है कि इस दौलत के दम पर पद्मनाभास्वामी मंदिर ट्रस्ट तिरुपति बालाजी ट्रस्ट को दौलत के मामले में पीछे छोड़कर देश का सबसे धनवान ट्रस्ट का खिताब हासिल कर सकता है। )


अभी ऊपर लिखी ये पोस्ट पढ़ी रूबी सिन्हा की........तो ये ख्याल आया
आखिर कब तक ऐसा होगा?

आज जहाँ देखो वहाँ जिस मंदिर में देखो वहीँ हर जगह सिर्फ यही सुनने को मिलता है कि अमुक मंदिर में  इतने किलो का मुकुट या इतने किलो की चेन चढ़ाई गयी .......
मंदिरों में इतना पैसा होना क्या आश्चर्य की बात नहीं है ? सभी जानते हैं कि  मंदिरों में श्रद्धालु अपनी कामना पूरी होने पर कुछ ना कुछ चढाते ही हैं  लेकिन मेरा कहना है कि यदि इतना पैसा मंदिरों में  है तो फिर 
हम सब क्यों सिर्फ इसी में लगे रह जाते हैं कि कौन सा मंदिर आगे हो गया और कौन सा पीछे , हमारी सोच सिर्फ यहीं आकर क्यूँ सिमट जाती है कि कौन सा मंदिर खजाने में आगे है और कौन सा पीछे ........हम ये क्यों नहीं सोच पाते कि ये पैसा भी काम आ सकता है  ....क्या फायदा इतना पैसा मंदिरों में पड़ा सड़ता रहे और देश की गरीब जनता दो वक्त की रोटी के लिए तरसती रहे ...........क्या भगवान पैसा चाहता है या बिना पैसे के खुश नहीं होता? बेशक कहना ये होगा कि लोग चढाते हैं तो कोई क्या करे ? जिनके काम पूरे होते हैं तो वो चढाते हैं इसमें मंदिर का क्या दोष? मगर प्रश्न अब भी अपनी जगह है कि ..........क्या मंदिर के कर्ताधर्ताओं का कोई फ़र्ज़ नहीं बनता?  जितना मंदिर की देखभाल और जरूरी खर्चों के लिए जरूरी हो उतना रखकर यदि उस पैसे का सही सदुपयोग करें तो क्या उससे भगवान नाराज हो जायेंगे? क्या उस पैसे को समाज , देश और गरीब जनता के कल्याण के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता? और यदि ऐसा किया जाता है तो ना जाने कितने लोगों का भला होगा और मेरे ख्याल से तो इससे बढ़कर और बेहतर काम दूसरा कोई हो ही नहीं सकता .............मगर ना जाने कब हम ये बात समझेंगे...........अब देखिये जम्मू कश्मीर श्राइन बोर्ड ने जनता कि सुविधा के लिए वहाँ का नक्शा ही बादल दिया चाहे वैष्णो देवी जाना हो या अमरनाथ .......और सबसे बड़ी बात इस कार्य में सरकार ने भी सहयोग दिया .......जब वैष्णो देवी के रास्तों को संवारा गया तब श्री जगमोहन जी ने वहाँ की कायापलट कर दी  .......तो क्या और मंदिरों या ट्रस्टों  के लोग ऐसा नहीं कर सकते ?............अब चाहे पैसा भ्रष्टाचार के माध्यम से बाहर गया हो या देश के मंदिरों में सड रहा हो क्या फायदा ऐसे पैसे का ? क्या इस पैसे के बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता ? क्या इसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई जा सकती ?  मेरे ख्याल से तो मेरा देश कल भी सोने की चिड़िया था तो आज भी है जिस देश के मंदिरों में आज भी इतना पैसा बरसता हो वो कैसे गरीब रह सकता है ये तो हमारी ही कमजोरी और लालच है जो हमें आगे बढ़ने से रोकता है.............आखिर कब हमारी सोच में बदलाव आएगा? आखिर कब हम खुद से ऊपर उठकर देश और समाज के लिए सोचेंगे?

29 टिप्‍पणियां:

Bharat Bhushan ने कहा…

आपके विचारों से सहमत हूँ. पैसे का प्रयोग देश के विकास के लिए हो तो बेहतर है.

kshama ने कहा…

Eeshwar ne insaan se kabhee bhautik roopme kuchh nahee chaha....ye to insaan hain jo apnee mansikta eeshwar pe thopte rahte hain.

रेखा ने कहा…

आपने सही मुद्दा उठाया है, जनता के हित में इसका उपयोग तो होता है पर इसको और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है .

रश्मि प्रभा... ने कहा…

kab tak --- anuttarit hai, khud se apne haath hai, khud se hi badlaaw hoga , zameen ko pakde rahna hoga

Sunil Kumar ने कहा…

वंदना जी, मंदिर मस्जिद में ज्यादा ताक झाँक नहीं करनी चाहिए नहीं तो बहुत दुख होगा सार्थक लेख ऑंखें खोलने में सक्षम , आभार

Darshan Lal Baweja ने कहा…

पैसे का प्रयोग देश के विकास के लिए हो तो बेहतर है

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

sach kah rahi hain aap vandana ji..bhagwan ke naam par na jane kya kya hota hai...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

दुकान के बजाय मंदिर ही खोल लेना चाहिये

shikha varshney ने कहा…

baat to sahi kah rahi hain.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आस्था अपनी जगह है .. यदि पैसे का सही उपयोग हो तो देश हमारा कहाँ से कहाँ पहुँच जाये .. न तो नेता यह सोचते हैं और न ही धार्मिक नेता ..धर्म के नाम पर जो होता है वो लोगों से छुपा भी नहीं है ...सार्थक लेख ...

शोभना चौरे ने कहा…

बिलकुल सही कह रही है आप |

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

इस पैसे का सदुपयोग हो, देशहित में।

मनोज कुमार ने कहा…

सारगर्भित आलेख। अब तो यह पेशा बनता जा रहा है।

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

दीपक 'मशाल' ने कहा…

bahut achchhe... sahmat..

ASHOK BAJAJ ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति .

ASHOK BAJAJ ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति .

Devi Nangrani ने कहा…

दूकान खोले
पाखंड के पुजारी
मंदिर में भी

वाणी गीत ने कहा…

आस्था के दरबार में पाखंड का क्या काम .. धन दौलत सार्थक कार्यों में उपयोग में लाई जानी चाहिए ...
जागरूक करती पोस्ट !

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

बिल्कुल सही लिखा है, हम विश्वास और श्रद्धा के लिए मंदिरों में करोड़ों दे सकते हैं जहाँ वह धन सिर्फ संपत्ति बन कर दबा दी जाती है. अगर इन्हीं देने वालों से कहा जाय कि मानवता के नाम पर कुछ करोड़ दे दें तो नहीं दे पायेंगे ,तब तो अपने चलने वालीमिलों और कंपनियों में लोगों का शोषण करने से बाज नहीं आयेंगे और उन्हीं पापों का प्रायश्चित करने के लिए भगवान के आगे चढ़ौती चढ़ाई जाती है. ये श्रद्धा का मामला है लेकिन इस ईश्वर ने भी कहा है की मैं हर जीव में विद्यमान हूँ उसके सेवा करो मैं प्रसन्न हो जाता हूँ. फिर हम क्या सोचते हैं?

Prakash ने कहा…

आपने बिलकुल सही मुद्दा उठाया है...
इन मंदिरों में पैसे चढाने वालों को देहरादून-मसूरी मार्ग के श्री प्रकाशेश्वर मंदिर एक बार जरूर दर्शन कर आना चाहिए...

दिवस ने कहा…

वंदना जी, भारत के सभी मंदिरों व मठों पर क़ानून लगा दो...क्या फर्क पड़ता है...किन्तु मंदिरों व मठों के अलावा भी बहुत कुछ है, इन्हें क्यों नज़र अंदाज़ किया जा रहा है?
एक दृष्टि ज़रा यहाँ डालें...

बाबा रामदेव के ट्रस्ट की संपत्ति है करीब ११०० करोड़ रुपये, जिसकी सरकार को बार बार जांच करनी है|
श्री श्री रविशंकर जी महाराज के आर्ट ऑफ लिविंग की संपत्ति है करीब २५०० करोड़ रुपये| बाबा रामदेव का समर्थन करने के कारण इनका भी नंबर लगने वाला है|
माता अमृतान्दमयी की संपत्ति है करीब ६००० करोड़ रुपये| इनकी भी बारी लग रही है|
पुट्टपर्थी के सत्य साईं बाबा की संपत्ति को लेकर अभी कुछ दिन पहले बवाला मच चूका है|

वही दूसरी ओर
Brother Dinakaran जो कि एक Self Styled Christian Evangelist हैं (कभी नाम सुना है?) की संपत्ति ५००० करोड़ से ज्यादा है|
Bishop K.P.Yohannan जिन्होंने २० वर्षों में एक Christian Sector बना दिया, की संपत्ति १७००० करोड़ है|
Brother Thanku (Kottayam, Kerela) एक और Christian Evangelist, की संपत्ति ६००० हज़ार करोड़ से अधिक है|


जाकर पूछिये मायनों से या उसकी चमचागिरी करते हुए उसके तलवे चाटने वाले दिग्विजय से कि इन तीन पादरियों (जिनका नाम शायद कुछ सौ लोग ही जानते होंगे) के पास इतनी संपत्ति कहाँ से आई? क्या कभी इनकी भी जांच होगी?

मैं मानता हूँ कि इस प्रकार संपत्ति को इकठ्ठा कर के रखना गला टी है वह भी उस देश में जहाँ करोड़ों लोग भूख से मर रहे हैं| किन्तु ये सभी मर्यादाएं हिन्दू मंदिरों व मठों पर ही क्यों लागू होती हैं? आपको शायद नहीं पता, इस समय सबसे अधिक संपत्ति चर्च के पास है| केरल में मौजूद कांग्रेसियों व वामपंथियों की नज़र केवल हिन्दू मंदिरों पर रहती है, पहले पूत्पर्थी के सत्य साईं बाबा, फिर बाबा रामदेव, और अब ये एक और मंदिर| चर्चों को हाथ लगाने का भी साहस नहीं है|

और रही बात कि पद्मनाभ मन्दिर में ये धन कहाँ से आया? इसके लिए आप ये लिंक देख सकती हैं|
http://blog.sureshchiplunkar.com/2011/07/padmanabha-swami-temple-kerala-wealth_04.html

समस्या मैं भी जानता हूँ, किन्तु इसके लिए बार बार हिन्दू समाज को दोषी ठहराया जाना गलत है| बार बार साधू, संतों व सन्यासियों तथा मंदिरों की संपत्तियों पर नज़र डाली जाती है| विदेशी बैंकों में जमा काला धन नहीं दिखाई देता, चर्चों में पड़ा सड़ रहा धन नहीं दिखाई देता?
ये काले धन से ध्यान हटाने की एक चाल है|

vandana gupta ने कहा…

@Er. Diwas Dinesh Gaur ji
मै तो खुद यही चाहती हूँ जहाँ भी ऐसी सम्पत्ति हो उसका सदुपयोग हो।
अच्छा एक बात बताइये पहले राजा के खज़ाने मे जनता से ही तो धन लेकर एकत्र किया जाता था टैक्स आदि के रूप मे या राजाओ को जीतकर्…………तो किसके लिये उपयोग मे लाया जाता था वो धन? देश और उसकी जनता के लिये ही ना…………तो आज भी हम उसी की बात कह रहे हैं। हमने ऐसा क्या गलत कहा है ।
दूसरी बात भ्रष्टाचार से सभी त्रस्त है और उसका हश्र आप भी देख रहे है और मै भी…………मै ये नही कहती कि भ्रष्ट लोगो के हाथ मे धन जाये और उसका दुरुपयोग हो मेरा या इस देश के हर समझदार नागरिक का यही कहना होगा कि जनता की अमानत जनता के काम आये………कम से कम हमारे देश से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की बीमारी तो कुछ कम हो…………और ये किसी एक मन्दिर के लिये नही सभी धर्मो पर समान रूप से लागू हो और जो ना माने उसे देशद्रोही करार दिया जाये …………जो भी सम्पत्ति है जिस भी मन्दिर ,चर्च आदि मे जितनी उसके रखरखाव के लिये जरूरी है उतनी वो ही प्रयोग करे मगर उसके बाद तो जो बचती है वो समाज कल्याण के कार्यो पर खर्च की जाये तो इसमे बताइये क्या बुराई है?

कविता रावत ने कहा…

aapke vicharon se sahmat hun...
kabhi n kabhi to neend se jaagega jarur insaan... kab tak.. yah sabko milkar sochna hai...

rashmi ravija ने कहा…

वंदना ऐसी बातें अक्सर मेरे भी मन में उठती हैं...क्यूँ नहीं ट्रस्ट बनाकर जरूरत पड़ने पर गरीबो को पैसे दिए जाते हैं...उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए....उनके रिश्तेदारों के इलाज़ के लिए...या क्या पता किए भी जाते हों.

इन्ही नेक कामो में वे पैसे खर्च किए जाने चाहिए.

vandana gupta ने कहा…

@रश्मि
इसी बात पर जनोक्ति का लिंक दे रही हूँ देखो कितनी बहस चल रही है ........अभी लोगों की सोच इतनी broad नहीं हुई है जो इसे स्वीकार कर सकें .
http://www.janokti.com/discussion-suggestions-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6/society-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%87%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%be/#comments

सुधीर राघव ने कहा…

सबके अपने-अपने बैंक हैं। सब स्विस बैंक के भरोसे नहीं हैं।

shama ने कहा…

Jabtak insaan apneaap ko bhram me rakhega,aisahee chalega!

Navin ने कहा…

Instead of giving money to temple, use the money for helping the needy people.
(read more on this at http://navin-2010.blogspot.com/2011/06/bribing-god.html)