पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 17 अगस्त 2011

कृष्ण लीला ………भाग 8

इधर पूतना कान्हा को
दूध पिलाने लगी
सबसे पहले कान्हा ने उसके
विष को पीया
फिर उसके दूध को पीया
और फिर उसके प्राणों
का रोधन करने लगे
अब पूतना चिल्लाई
अरे लाला छोड़ अरे लाला छोड़
कह कर आकाश में उड़ चली
और मानो कान्हा कह रहे हों
मौसी जी मैं तो पकड़ना जानता हूँ
छोड़ना मुझे कहाँ आता है
जो पकड़ कर छोड़ दे
ये तो मनुष्यों को भाता है
मगर मेरा तो तुमसे
जन्मों पुराना नाता है
पूतना कोई और नहीं
पिछले जन्म में
बलि की बहन थी
जब वामन अवतार में
भगवान बलि के
द्वार गए थे
तब उनके रूप को देख
मन में विचार ये आया था
हाय कितना सलोना बालक है
अगर मेरा होता तो मैं
अपना दूध उसे पिलाती
और जब वामन भगवान ने
बलि का सारा साम्राज्य लिया
तो उसके दिल में आया था
अगर ये मेरा बेटा होता
तो यहीं ज़हर देकर मार देती
बस आज उसी की 
इच्छा को मान दिया था
उसी की चाह को पूर्ण किया था
साथ ही अपने 
पतित पावन नाम को
सिद्ध किया था
कुछ ऐसे कान्हा ने उसका अंत किया
ब्रजवासियों को भयमुक्त किया
अट्ठारह कोस में जाकर उसका शरीर गिरा
ब्रजवासी अचंभित देख रहे थे
कान्हा उसके वक्षस्थल पर खेल रहे थे
यशोदा ने जब देखा
दौड़ कर कान्हा को उठा लिया
और फिर मुड़कर पूतना को देख
बोल उठी .......हाय राम इतनी बड़ी!
जब तक शिशु की ममता
प्रबल बनी थी
तब तक ना दृष्टि
पूतना पर पड़ी थी
जब लाला को अपने उठा लिया
तब जाकर पूतना का अवलोकन किया
यही तो माँ की ममता निराली थी
जिसे पाने को आतुर कृष्ण मुरारी थे
गोपियाँ सारी डर गयी थीं
लाला को किसी की बुरी नज़र लग गयी
सोच उपाय करने लगी थीं
पहले ठाकुर जी को
गोमूत्र से स्नान कराया
फिर गौ रज लगायी
फिर गोबर से स्नान कराया
फिर गंगाजल से नहलाया
गाय की पूँछ से झाडा देने लगीं
साथ ही उच्चारण करने लगीं
और देवताओं का आवाहन करने लगीं
और कन्हैया मुस्काते रहे
और मन में सोचते रहे
कितनी भोली है मैया
नहीं जानती मैं ही हूँ सबका खिवैया
पर प्रेम पाश में बंधे प्रभु
आनंद मग्न होते रहे
और बालक होने का सुख भोगते रहे
क्रमश:…………

17 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

bas adbhut prasang

दीपक बाबा ने कहा…

लगता है काव्य ग्रन्थ का सृजन हो रहा है.....

बदिया प्रयास.

Shikha Kaushik ने कहा…

भाद्र मास में श्री कृष्ण का यह सुन्दर चरित मन को मोह रहा है .सार्थक प्रस्तुति .आभार .
virangna maina

Dev ने कहा…

krishn ki lila to aprmpaar hai .....

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

पूतना के पिछले जन्म की कहानी नहीं पता थी ... अच्छी जानकारी देती सार्थक पोस्ट ..

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

कृष्ण की प्यारी लीला का मनोहारी काव्य-चित्रण !
आभार !

SANDEEP PANWAR ने कहा…

जय हो विष्णु अवतार की।

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

कृष्ण मय करती कविता... आध्यात्मिक चेतना से भरपूर...

ZEAL ने कहा…

beautiful presentation.

Vaanbhatt ने कहा…

कृष्ण जी भगवान होने का पूरा आनंद उठा रहे हैं...बेचारी माँ तो अपने स्नेह बंधन के परे देखने से रही...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर कृष्ण-ग्रन्थ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आप बहुत अच्छी जानकारी प्रदान कर रहीं हैं!

Neelkamal Vaishnaw ने कहा…

नमस्कार....
बहुत ही सुन्दर लेख है आपकी बधाई स्वीकार करें
मैं आपके ब्लाग का फालोवर हूँ क्या आपको नहीं लगता की आपको भी मेरे ब्लाग में आकर अपनी सदस्यता का समावेश करना चाहिए मुझे बहुत प्रसन्नता होगी जब आप मेरे ब्लाग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे तो आपकी आगमन की आशा में पलकें बिछाए........
आपका ब्लागर मित्र
नीलकमल वैष्णव "अनिश"

इस लिंक के द्वारा आप मेरे ब्लाग तक पहुँच सकते हैं धन्यवाद्

1- MITRA-MADHUR: ज्ञान की कुंजी ......

2- BINDAAS_BAATEN: रक्तदान ...... नीलकमल वैष्णव

3- http://neelkamal5545.blogspot.com

Maheshwari kaneri ने कहा…

कृष्ण लीला का मनोहारी काव्य-चित्रण बहुत सुन्दर...

कुमार राधारमण ने कहा…

स्त्री के दो चरम रूप!

ZEAL ने कहा…

sundar shrankhla...

Rakesh Kumar ने कहा…

मैंने इस पोस्ट पर टिपण्णी की थी.
कहाँ गई मेरी टिपण्णी,वंदना जी.

कहीं कान्हा का बालरूप निहारने तो नहीं चली गई?

आपका कृष्ण लीला का हर भाग अनुपम और मनोहारी है.