विरही राधे
देख तेरे श्याम बुलाते
यूँ ही नहीं वो बंसी बजाते
सबके मनों को हैं लुभाते
चंचल नैना यूँ मटकाते
विहग भी पथ भूल जाते
बस श्याम दरस मे अटके जाते
अपनी सुध भी हैं बिसराते
ये बंसी बैरन अधरों पर सजाते
मोहन की संगिनी बनाते
देख गोपि्यों के जी जल जाते
देख मोहन भी भाव हैं खाते
तब चन्द्रावली के हत्थे चढ जाते
ग्वाल बाल तब खूब चिढाते
दूध दही माखन खा जाते
बस श्याम ऐसे ही तो मन को लुभाते
तभी तो श्याम तेरे दरस बिन
विरही गोपियों के ह्रदय ना आधार पाते………
सुन गोपियन की करुण पुकार
मोहन प्रकट कियो निधिवन में
अपना मनमोहिनी रूप मनोहर
देख गोपियाँ हुयी निहाल
गल डाले बाहों के हार
झूठ मूठ के रूठ गयीं
मोहन संग ठिठोली में
अपना स्वरूप भी भूल गयीं
बस यही तो प्रेम की पुकार
जिसे ना अनदेखा कर पाते श्याम सुकुमार
बस यूँ ही वो रास रचाते
सखी तभी तो तुझे भरमाते
कभी दिख दिख जाते
कभी छुप छुप जाते
यही तो श्याम अपने रंग दिखाते
जो जिया को हैं हर्षाते
हर गोपिन के मन को भाते
विरही राधे
देख तेरे श्याम बुलाते…………
7 टिप्पणियां:
कृष्ण प्रेम की अच्छा आख्यान
latest post पिंजड़े की पंछी
बहुत सुन्दर भक्तिमयी प्रस्तुति!
हर शब्द की आपने अपनी 2 पहचान बना दी क्या खूब लिखा है "उम्दा "
मेरी रचना प्रेम विरह की कुछ पंक्तिया
और इस प्रेम पीड़ा में जितना आनंद आये
उतना आनंद तो कही ना आये
बस ये पीड़ा तभी ख़त्म होगी जब
जब प्रेम पूर्ण संजोग हो जाये
और इसी में पूर्ण प्रेम हो जाये
मेरी नई रचना
प्रेमविरह
एक स्वतंत्र स्त्री बनने मैं इतनी देर क्यूँ
भक्ति की पराकाष्ठा , बहुत सुन्दर भाव से प्रेरित.
भक्तिभरी रचना..
बहुत सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति दामिनी गैंगरेप कांड :एक राजनीतिक साजिश ? आप भी जानें हमारे संविधान के अनुसार कैग [विनोद राय] मुख्य निर्वाचन आयुक्त [टी.एन.शेषन] नहीं हो सकते
बहुत ही सुन्दर ...
एक टिप्पणी भेजें