पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

बस गुजर रही है .......... उसके साथ ............. उसके बिन

ना वो मिला 
ना उसे मिलने की 
हसरत हमसे
बस गुजर रही है
उसके साथ
उसके बिन 


वो अपना बनाता भी नहीं 
पास बुलाता भी नहीं
छः अंगुल की दूरी 
मिटाता भी नहीं
बस गुजर रही है
उसके साथ
उसके बिन


वो सपने में आता भी नहीं
ख्वाब दिखाता भी नहीं
बाँसुरिया सुनाता भी नहीं
रास रचाता भी नहीं
मोहिनी मूरत दिखाता भी नहीं
बस गुजर रही है 
उसके साथ
उसके बिन
  
कोई चाहत परवान
चढ़ाता भी नहीं
विरह वेदना 
मिटाता भी नहीं
एक बार दरस 
दिखाता भी नहीं
ह्रदय फटाता भी नहीं
मरना सिखाता भी नहीं
बस गुजर रही है
उसके साथ 
उसके बिन

27 टिप्‍पणियां:

Pratik Maheshwari ने कहा…

दर्द और संवेदना...
सरल और गहरी कविता..
अच्छी लगी..

आभार

संजय भास्‍कर ने कहा…

आदरणीय वन्दना जी
नमस्कार !
वो अपना बनाता भी नहीं
पास बुलाता भी नहीं
छः अंगुल की दूरी
मिटाता भी नहीं
बस गुजर रही है
उसके साथ
उसके बिन
क्या बात है..बहुत खूब....बड़ी खूबसूरती से दिल के भावों को शब्दों में ढाला है.
.....प्रेम पगे भावों की खूबसूरत अभिव्यक्ति

समयचक्र ने कहा…

भावपूर्ण रचना अभिव्यक्ति ... आप इतना अच्छा लिखती है.. की पढ़कर मैं भी भावों की दुनिया में खो जाता हूँ .... आभार

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

पास होकर भी दूर-दूर होते हैं।
ख्वाब मिलने के हम संजोते हैं।।
--
इसी का नाम तो जीवन है!
--
सही विश्लेषण,
सुन्दर रचना!

PURNIMA BAJPAI TRIPATHI ने कहा…

तथ्यपूर्ण सुंदर रचना

PURNIMA BAJPAI TRIPATHI ने कहा…

तथ्यपूर्ण सुंदर रचना

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

उस ऊपर वाले का खेल ऐसा ही है ...वह सभी को यूँही सताता रहता है।

बहुत भावपूर्ण सुन्दर रचना है वन्दना जी। बधाई।

सदा ने कहा…

पास होकर भी दूर-दूर होते हैं।
ख्वाब मिलने के हम संजोते हैं।।

बहुत ही सुन्‍दर एवं भावमय करती यह रचना ।

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

साथ भी होना, उसके बिना भी होना.. जीवन में अक्सर ऐसी विडम्बना होती है... सुन्दर प्रेम कविता..

M VERMA ने कहा…

छः अंगुल की दूरी
मिटाता भी नहीं
यही छ: अंगुल की दूरी तो नहीं मिटती. लम्बी दूरियाँ तो फिर भी मिट जाती हैं.

सुन्दर भावाभिव्यक्ति

kunwarji's ने कहा…

"बस गुजर रही है
उसके साथ
उसके बिन"

"बस गुजर रही है


उसके साथ

उसके बिन"

सहज,स्वाभाविक मार्मिकता पूरी रचना में...कुछ-कुछ ऐसा सा ही लिखना चाहता हूँ मै भी....

कुंवर जी,

ZEAL ने कहा…

बस गुज़र रही है --उसके बिन...बेहतरीन अभिव्यक्ति।

Sushil Bakliwal ने कहा…

बस गुज़र रही है --उसके साथ, उसके बिन...अच्छा प्रयास.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जीवन के द्वन्द की पराकाष्ठा।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

भाव पूर्ण अभिव्यक्ति ...ईश्वर है भी और नहीं भी ....

कुमार पलाश ने कहा…

रिश्तो को समझने के लिए यह कविता पैमाना बन गया है.. सुन्दर कविता..

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

गिरधर के लिए मीरा की एक सुन्दर शिकायतपूर्ण अभिव्यक्ति !

kshama ने कहा…

Kya likhti ho har baar!

kulvender sufiyana aks ने कहा…

bahut sundar prastuti.....shubhakamnaaye

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत खूब ।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

वंदना जी, अनुभूतियों की तीवृता मन को छू गयी। बधाई।


---------
ईश्‍वर ने दुनिया कैसे बनाई?
उन्‍होंने मुझे तंत्र-मंत्र के द्वारा हज़ार बार मारा।

अनुपमा पाठक ने कहा…

"उसके साथ ... उसके बिन" के विरोधाभास पर बुनी सुन्दर अभिव्यक्ति!
सादर!

Urmi ने कहा…

गहरे भाव के साथ शानदार रचना लिखा है आपने जो सराहनीय है!

mridula pradhan ने कहा…

bhawpurn sunder kavita.

मेरे भाव ने कहा…

वो अपना बनाता भी नहीं
पास बुलाता भी नहीं
छः अंगुल की दूरी
मिटाता भी नहीं
बस गुजर रही है
उसके साथ
उसके बिन
क्या बात है..बहुत खूब....गहरी कशमकश . खूबसूरत अभिव्यक्ति. शुभकामना

RAJWANT RAJ ने कहा…

bhut hi bhavpurn abhivykti .dil ki bat hai dil se hi smjhi ja skti hai . bhut khoob .

vijay kumar sappatti ने कहा…

इस कविता के दो dimensions है , एक प्रेम का और दूसरा भक्ति का ... मुझे दोनों ही अच्छे लगे ... बहुत सुद्नर . मुरलीवाले कृष्ण कि कृपा हो आप पर

विजय