माँ की महिमा अनंत है कितना ही कह लो हमेशा अधूरी ही रहेगी ...........क्या माँ के प्यार को शब्दों में बांधा जा सकता है ? उसके समर्पण का मोल चुकाया जा सकता है ? जैसे ईश्वर को पाना आसान नहीं उसी तरह माँ के प्यार की थाह पाना आसान नहीं क्यूँकि माँ इश्वर का ही तो प्रतिरूप है फिर कैसे थाह पाओगे? कैसे उसका क़र्ज़ चुकाओगे?
माँ के प्रति सिर्फ फ़र्ज़ निभाए जाते हैं , क़र्ज़ नहीं चुकाए जा सकते . माँ के भावों को समझा जाता है उसके त्याग का मोल नहीं लगाया जा सकता ...........उसको उसी तरह उम्र के एक पड़ाव पर सहेजा जाता है जैसे वो तुम्हें संभालती थी जब तुम कुछ नहीं कर सकते थे ...........जानते हो जैसे एक बच्चा अपनी उपस्थिति का अहसास कराता है .........कभी हँसकर , कभी रोकर , कभी चिल्ला कर , कभी किलकारी मारकर......... उसी तरह उम्र के एक पड़ाव पर माँ भी आ जाती है जब वो अकेले कमरे में गुमसुम पड़ी रहती है और कभी -कभी अपने से बातें करते हुए तो कभी हूँ , हाँ करते हुए तो कभी हिचकी लेते तो कभी खांसते हुए अपने होने का अहसास कराती है और चाहती है उस वक्त तुम रुक कर उससे उसका हाल पूछो , दो शब्द उससे बोलो कुछ पल उसके साथ गुजारो जैसे वो गुजारा करती थी और तुम्हारी किलकारी पर , तुम्हारी आवाज़ पर दौड़ी आया करती थी और तुम्हें गोद में उठाकर पुचकारा करती थी , तुमसे बतियाती थी ........ऐसे ही तुम भी उससे कुछ पल बतियाओ , उसकी सुनो चाहे पहले कितनी ही बार उन बातों को तुम सुन चुके होते हो पर उसे तो याद नहीं रहता ना तो क्या हुआ एक बार और सही .........उसने भी तो तुम्हारे एक ही शब्द को कितनी बार सुना होगा , जब समझ नहीं आता होगा मगर तब भी उस शब्द में तुम्हारी भाषा समझने की कोशिश करती होगी ना ............वैसे ही क्या तुम नहीं सुन सकते ? क्या कुछ पल का इन छोटे छोटे लम्हों में उसे सुकून नहीं दे सकते ? बताओ क्या तुम ऐसा कर पाओगे ? नहीं , तुम ऐसा कभी नहीं कर पाओगे. तुम्हारे पास वक्त ही कहाँ है ? तुम तो यही उम्मीद करते हो कि इतनी उम्र हो गयी माँ की मगर अक्ल नहीं है कब क्या कहना है .........ज़रा सी बात पर ही दुत्कार दोगे ...........बहुत मुश्किल है माँ होना और बहुत आसान है बेटा बनना ...............ये तो एक बानगी भर है उसने तो अपनी ज़िन्दगी दी है तुम्हें ...........अपने लहू से सींचा है ..........क्या कभी भी कोई भी बेटा या बेटी इसका मोल चुका सकते हैं ? क्या कभी भी मातृॠण से उॠण हो सकते हैं ? ये तो सिर्फ अपना फ़र्ज़ भी ढंग से निभा लें और माँ को प्यार से दो रोटी दे दें दो मीठे बोल बोल दें और थोडा सा ध्यान दे दें तो ही गनीमत है .............इतना करने में भी ना जाने कितने अहसान उस बूढी काया पर डाल दिए जायेंगे और वो अकेली बैठी दीवारों से बतियाएगी मगर अपना दुःख किसी से ना कह पाएगी आखिर माँ है ना ........कैसे अपने ही बच्चों के खिलाफ बोले ................हर दर्द पी जायेगी और ख़ामोशी से सफ़र तय कर जायेगी ..........जाते जाते भी दुआएँ दे जायेगी .........बस यही होती है माँ ..........जिसके लिए शब्द भी खामोश हो जाएँ .
माँ के प्रति सिर्फ फ़र्ज़ निभाए जाते हैं , क़र्ज़ नहीं चुकाए जा सकते . माँ के भावों को समझा जाता है उसके त्याग का मोल नहीं लगाया जा सकता ...........उसको उसी तरह उम्र के एक पड़ाव पर सहेजा जाता है जैसे वो तुम्हें संभालती थी जब तुम कुछ नहीं कर सकते थे ...........जानते हो जैसे एक बच्चा अपनी उपस्थिति का अहसास कराता है .........कभी हँसकर , कभी रोकर , कभी चिल्ला कर , कभी किलकारी मारकर......... उसी तरह उम्र के एक पड़ाव पर माँ भी आ जाती है जब वो अकेले कमरे में गुमसुम पड़ी रहती है और कभी -कभी अपने से बातें करते हुए तो कभी हूँ , हाँ करते हुए तो कभी हिचकी लेते तो कभी खांसते हुए अपने होने का अहसास कराती है और चाहती है उस वक्त तुम रुक कर उससे उसका हाल पूछो , दो शब्द उससे बोलो कुछ पल उसके साथ गुजारो जैसे वो गुजारा करती थी और तुम्हारी किलकारी पर , तुम्हारी आवाज़ पर दौड़ी आया करती थी और तुम्हें गोद में उठाकर पुचकारा करती थी , तुमसे बतियाती थी ........ऐसे ही तुम भी उससे कुछ पल बतियाओ , उसकी सुनो चाहे पहले कितनी ही बार उन बातों को तुम सुन चुके होते हो पर उसे तो याद नहीं रहता ना तो क्या हुआ एक बार और सही .........उसने भी तो तुम्हारे एक ही शब्द को कितनी बार सुना होगा , जब समझ नहीं आता होगा मगर तब भी उस शब्द में तुम्हारी भाषा समझने की कोशिश करती होगी ना ............वैसे ही क्या तुम नहीं सुन सकते ? क्या कुछ पल का इन छोटे छोटे लम्हों में उसे सुकून नहीं दे सकते ? बताओ क्या तुम ऐसा कर पाओगे ? नहीं , तुम ऐसा कभी नहीं कर पाओगे. तुम्हारे पास वक्त ही कहाँ है ? तुम तो यही उम्मीद करते हो कि इतनी उम्र हो गयी माँ की मगर अक्ल नहीं है कब क्या कहना है .........ज़रा सी बात पर ही दुत्कार दोगे ...........बहुत मुश्किल है माँ होना और बहुत आसान है बेटा बनना ...............ये तो एक बानगी भर है उसने तो अपनी ज़िन्दगी दी है तुम्हें ...........अपने लहू से सींचा है ..........क्या कभी भी कोई भी बेटा या बेटी इसका मोल चुका सकते हैं ? क्या कभी भी मातृॠण से उॠण हो सकते हैं ? ये तो सिर्फ अपना फ़र्ज़ भी ढंग से निभा लें और माँ को प्यार से दो रोटी दे दें दो मीठे बोल बोल दें और थोडा सा ध्यान दे दें तो ही गनीमत है .............इतना करने में भी ना जाने कितने अहसान उस बूढी काया पर डाल दिए जायेंगे और वो अकेली बैठी दीवारों से बतियाएगी मगर अपना दुःख किसी से ना कह पाएगी आखिर माँ है ना ........कैसे अपने ही बच्चों के खिलाफ बोले ................हर दर्द पी जायेगी और ख़ामोशी से सफ़र तय कर जायेगी ..........जाते जाते भी दुआएँ दे जायेगी .........बस यही होती है माँ ..........जिसके लिए शब्द भी खामोश हो जाएँ .
वक्त की सलीब पर लटकी
एक अधूरी ख्वाहिश है माँ
बच्चे के सुख की चाह में पिघली
एक जलती शमा है माँ
ज़िन्दगी के नक्कारखाने में
बेआवाज़ खामोश पड़ी है माँ
वक्त पर काम आती है माँ
मगर वैसे बेजरूरत है माँ
घर के आलीशान सामान में
कबाड़ख़ाने का दाग है माँ
सांसों संग ना महकती है माँ
अब तो उम्र भर दहकती है माँ
जब किसी काम ना आये
तो उम्र भर का बोझ है माँ
वक्त की सलीब पर लटकी
एक अधूरी ख्वाहिश है माँ
एक अधूरी ख्वाहिश है माँ
बच्चे के सुख की चाह में पिघली
एक जलती शमा है माँ
ज़िन्दगी के नक्कारखाने में
बेआवाज़ खामोश पड़ी है माँ
वक्त पर काम आती है माँ
मगर वैसे बेजरूरत है माँ
घर के आलीशान सामान में
कबाड़ख़ाने का दाग है माँ
सांसों संग ना महकती है माँ
अब तो उम्र भर दहकती है माँ
जब किसी काम ना आये
तो उम्र भर का बोझ है माँ
वक्त की सलीब पर लटकी
एक अधूरी ख्वाहिश है माँ
33 टिप्पणियां:
यह पोस्ट हर एक को आईना दिखा रही है ...क्या होती है माँ --- एक एक शब्द माँ के दिल से निकला हुआ सा जो स्वयं कभी नहीं यह सब कह सकती ...बहुत सुन्दर प्रस्तुति
.
एक कमरे में अकेले गुमसुम पड़ी रहती है ...चाहती है कोई आकर बात करे....
पढ़कर आंसू आ गए । माँ की बराबरी कोई नहीं कर सकता । माँ जो दे देती है , उसका सौवां अंश भी लौटा पाना मुश्किल है ....
.
maa ko samajhana ,usaka pyar ki gaharaiyon ko napana namumkin hai ...jab bachchon ko maa ki jaroorat hoti hai maa hamesha unke sath hoti hai par maa ki jaroorat ke samay bachchon ka uske pas na hona dukhad hai....
Maan ke pairon men jannat hoti hai Vandana Jee.
Saleem
9838659380
माँ
जहां शब्द भी खामोश हो जाते हैं।
……………………………
प्रणाम
कहते हैं परमात्मा भी गुनाहों की सजा जरुर देता है पर एक कोर्ट है जहां हर गुनाह माफ हो जाता है।
माँ की कोर्ट
आज की पोस्ट बहुत पसन्द आयी जी
आपका आभार इस पोस्ट के लिये
Vandana tumne to aankhon se ganga jamuna baha dee!Itna sab karke bhee jab maa dhutkaree jaatee hai to uske dilpe kya guzarti hogi??
माँ पर इस से सार्थक कविता नहीं पढ़ी है इन दिनों.. आपकी रचनात्मक प्रतिभा का प्रतीक है यह कविता...
माँ की महिमा अनंत है कितना ही कह लो हमेशा अधूरी ही रहेगी ..........
--
पोस्ट और रचना सहेजनेयोग्य है!
माँ शब्द सुनने से ही मन, ममता से भीग जाता है ! मेरे विचार में ईश्वर को अगर कहीं ढूँढना हो तो माँ में ढूंढना चाहिए वहीँ मिलेंगे करुणानिधान !
जिन्हें माँ का सुख न मिले उनसे बड़ा बदकिस्मत इस दुनियां में और कोई नहीं !
और जो माँ को जीते जी कष्ट दें उनसे बड़ा नराधम कोई नहीं !! ऐसे लोग इंसान के शरीर में जन्म अवश्य लिए हैं मगर अन्दर से वे सिर्फ जानवर और सिर्फ जानवर हैं !
आप बहुत संवेदनशील हैं, शुभकामनायें !
माँ की समस्या- बेटे के छोटे होने पर
बेटा रोटी नहीं खाता...
माँ की समस्या- बेटे के बडे होने पर
बेटा रोटी नहीं देता...
NICE POST.
मां भगवान से भी बडी हे
har kisi ko maa ko samjhna chahiye
hamare liye maa raato ko jag kar sulati hai
vo mahan hai
unka jesa na koi hua hai na hoga
...
"tu kitni bholi hai,kitni pyaari hai
o! maa.. pyaari maa.." Raaja aur Rank film ka yeh gana jab bachpan me
sunte the to aankhon mai aansoo aa jate the.Iswar ke sarvpratham darsan maa me hi to hote hai isiliye kaha gaya "tamaiv maata..ch...pita tamaiv"
Ganesh ji to mat-pita ki sapt parikaramaa karke ganpati kahalaaye.
Parikarmaa ka arth hi achchi tarah se har aur se jaanana hai.Iswar
ko jaanana hai to maa ko hi sarvpratham jaanana aur samazana hoga.
चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 22- 02- 2011
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..
http://charchamanch.uchcharan.com/
MAA KA KARZ KAHI AHI CHUKAYA JA SAKTA
HARDYASPARSHI POST
वन्दना जी, आप भी क्या किसी प्यारी मम्मा से कम हैं ? बहुत क्यूट पोस्ट। अन्तर सोहिल जी की टिप्पणी बहुत सुन्दर है।
वंदना जी बहुत सुंदर. आप कि इस पोस्ट ने दिल खुश कर दिया
maa ka ek roop yah bhi hai...
मां.......................................................... एक ऐसा शब्द जिसके आगे पूर्ण विराम लग ही नहीं सकता।
बेहतरीन।
भावपूर्ण।
क्या होती है माँ ...क्या बता पाना इतना आसान है , मगर हर घर की यह धुरी अपने ही घर में , अपने ही परिवार में अक्सर उपेक्षित रह जाती है !
भावविभोर कर दिया इस रचना ने !
priya vandana ji
namskar ,
man ke samksh har astitwa chhota hai
aapke srijan men man ko siddat ke sath mahsus karne ka sundar yatn hai.
aabhar .
priya vandana ji
namskar ,
man ke samksh har astitwa chhota hai
aapke srijan men man ko siddat ke sath mahsus karne ka sundar yatn hai.
aabhar .
वन्दना जी आपकी पोस्ट भावुक कर गई । माँ की तुलना किसी से नहीँ की जा सकती है । बहुत प्यारी रचना है । आभार जी !
अत्यंत खूबसूरत लेख वंदना जी!
माँ की सुन्दर कविता
-------------
मेरे बलोग पर आपका स्वागत है....
माँ की ममता तो बहुत ही निराली होती है....आपकी ये भावमयी रचना पढ़ बहुत ही अच्छा लगा।
वंदना जी माँ को जो समझ लेता है और उसको आदर देता है,उसके लिए ईश्ववर का द्वार हमेशा खुला रहता है। उसे किसी तीर्थ पर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सारे तीर्थ तो माँ के चरणों में ही हैं। कबीरदास जी ने सच ही कहा है-
मोको कहाँ ढूँढे रे बंदे मैं तो तेरे पास में
ना मैं मंदिर ना मैं मस्जिद ना काबा कैलास में।
सुंदर,हृदयस्पर्शी,मार्मिक और भावपूर्ण कविता के लिए बहुत-बहुत बधाई।
वंदना जी, जो माँ को सम्मान देता है, उसका आदर करता है, उसे किसी तीर्थ स्थान पर जाने की
आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सारे तीर्थ माँ के चरणों में ही तो हैं। मुझे कबीरदास जी की ये
पंक्तियाँ याद आ रही हैं--
मोको कहाँ ढूँढे रे बंदे मै तो तेरे पास में
ना मैं मंदिर ना मैं मस्जिद ना काबे कैलास में।
सच में माँ तो बस माँ ही होती है, माँ की उपमा दुनिया की किसी चीज से नहीं दी जा सकती।
इतनी सुंदर ,हृदयस्पर्शी,मार्मिक और भावपूर्णरचना के लिए बहुत-बहुत बधाई स्वीकार करें।
मां तो मां होती है....
कविता बहुत ही मार्मिक....
माँ...क्या कहा जाये उसके बारे में..आपकी रचना ने निशब्द कर दिया..आभार
माँ और माँ का दिल बेहद नाज़ुक होता है...माँ प्यार का अथाह सागर है तो एक बूँद प्यार की प्यासी भी है...
एक टिप्पणी भेजें