पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 29 मई 2013

प्रेम कभी नहीं होता स्खलित


प्रेम मोहताज़ नहीं होता
किसी अवलंबन का
प्रेम का बीज
स्वतः  अंकुरित होता है
नहीं चाहिए प्रेम को
कोई आशा ,
कोई अपनापन
कोई चाहत
प्रेम स्फुरण
आत्मिक होता है
क्योंकि प्रेम
प्रतिकार नहीं चाहता
प्रेम के बदले
प्रेम नहीं चाहता
फिर क्या करेगा
किसी ऊष्मा का
किसी नमी का
किसी ऊर्जा का
प्रेम स्व अंकुरण है
बहती रसधार है
फिर कैसे उसे
कोई पोषित करे
प्रेम तो स्वयं से
स्वयं तक पहुँचने का
जरिया है
फिर कैसे खुद को खुद
से कोई जुदा करे
कैसे कह दें
प्रेम स्खलित हो जायेगा
प्रेम कुछ पल के लिए
सुप्त बेशक हो जाये
अपने में ही बेशक
समा जाये
मगर प्रेम कभी
नहीं होता स्खलित
प्रेम तो दिव्यता का भान है

9 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत सुंदर ..... प्रेम की व्याख्या करती हुई गहन रचना

Anupama Tripathi ने कहा…

sarthak aur gahan ....bahut sundar prem kii vyakhya ...shabdshah satya .

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति !

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर सृजन, नित बढ़ता है प्रेम, अमृत सा।

Soniya Gaur ने कहा…

बहुत सुंदर शब्दों का प्रयोग, आपको बधाई

Kailash Sharma ने कहा…

सच में प्रेम ऐसा ही होता है...प्रेम का बहुत गहन और प्रभावी चित्रण...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

ढाई आखर प्यार का तो सबके पास होता है। यह वो स्रोत है जो नैसर्गिकरूप से फूटता है!

HARE RAM MISHRA ने कहा…

"प्रेम कभी नहीं होता स्खलित"
प्रेम बंधुआ भी नहीं होता
प्रेम पार्कों बाज़ारों में भी नहीं होता
सिर्फ एक अनाम रिश्ते ने इसे स्खलित कर दिया है,
सिर्फ देना देना - प्रेम
सिर्फ लेना लेना- स्वार्थ
देना लेना - ब्यवहार
आपके उम्दा कलम को सलाम.....

bhola.krishna@gmail .com ने कहा…

नि;स्वार्थ प्रेम के व्यापक स्वरूप का मनोहारी चित्र!आभार

भोला-कृष्णा