पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

सोमवार, 9 फ़रवरी 2015

जाने तेरे मन में क्या है समाया

कभी बासंती बयार सा उमड़ता है 
कभी पतझड़ी मौसम सा झरता है 
मेरे जीवन के हर आरोह अवरोह में 
कभी बांसुरी की तान सा लरजता है 

कहीं कृपा के खजाने खोल  देता है 
कहीं विष को भी अमृत कर देता है 
अजब तेरी माया अजब तेरी लीला 
कहीं गरीब की पांत में मुझे ही रखता है 

क्या मैं काबिल नहीं जो मेरी बारी 
अपनी  कृपा के रूप बदल देता है 
और एक प्रश्नचिन्ह की सलीब पर 
मेरा  ही अक्स टांग देता है 

जाने तेरे मन में क्या है समाया...........माधव !!!

3 टिप्‍पणियां:

गिरधारी खंकरियाल ने कहा…

यही तो ईश्वर की अलौकिकता है जिसे समझ पाना कठिन है।

Kailash Sharma ने कहा…

उसकी मर्जी को समझना बहुत कठिन है...बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

Rs Diwraya ने कहा…

बहुत सुन्दर
मेरे द्वारा क्लिक कुछ फोटोज् देखिये