पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

रविवार, 8 अगस्त 2010

"मैं "का कोई अस्तित्व नहीं

मैं क्या हूँ ?
कुछ भी तो नहीं 
ब्रह्मांड में घूमते
एक कण के सिवा 
कुछ भी तो नहीं 
अकेले किसी 
कण की
सार्थकता नहीं
जब तक अणु 
परमाणु ना बने
जब तक उसके 
जीवन का कोई
प्रयोजन ना हो 
उद्देश्यहीन सफ़र
को मंजिल
नहीं मिलती 
हर डूबती लहर को 
साहिल नहीं मिलता 
और बिना बाती के 
जिस तरह 
दीया नहीं जलता
उसी तरह
"मैं "का कोई 
अस्तित्व नहीं
तब तक ......
जब तक
अस्तित्व बोध 
नहीं  होता  

27 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना है बधाई ।

आप की इस रचना को पढ़ कर लगता है कि आध्यात्म की ओर आप के कदम बढ़ रहे हैं....बहुत अच्छी लगी रचना।

M VERMA ने कहा…

"मैं "का कोई
अस्तित्व नहीं
तब तक ......
जब तक
अस्तित्व बोध
नहीं होता
और शायद अस्तित्व बोध के बाद "मैं" विलुप्त भी हो जाता है
विज्ञान से शुरू हुई कविता दर्शन पर खत्म हुई
बहुत सुन्दर

kshama ने कहा…

Sach hai Vandana! Is 'mai'ko na apna aadi pata hai na ant! Aur ye madhy ka maqsad kya hai,ye to koyi buddh hee jaan paya!

संगीता पुरी ने कहा…

'मैं' का अहं एक क्षण में समाप्‍त हो जाता है .. बहुत सुदर रचना !!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जब तक ध्यान न दिया जाये, मैं का कोई अस्तित्व नहीं।

nilesh mathur ने कहा…

कमाल कि रचना है, बहुत गहराई लिए बेहतरीन रचना!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

सही लिखा है!
मैं का कोई अस्तित्व नही है!
मैं के गले पर तो छुरी ही चलती है!
--
छन बकरी के गले के,
आते है किस काम!
जिससे न हो देश हित,
वह जीवन बेकाम!

Udan Tashtari ने कहा…

अलग अंदाज!!


उम्दा रचना!

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

एक बेहतरीन रचना
काबिले तारीफ़ शव्द संयोजन
बेहतरीन अनूठी कल्पना भावाव्यक्ति
सुन्दर भावाव्यक्ति .साधुवाद
satguru-satykikhoj.blogspot.com

Udan Tashtari ने कहा…

बिल्कुल सही..बेहतरीन अभिव्यक्ति!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

वाह...आज तो बड़ी दार्शनिक ...विज्ञान से जोडती हुई ..अनुपम रचना लायी हो....

मैं का बोध भी तभी होता है जब सामने कोई दूसरा हो....सुन्दर प्रस्तुति

सुरेन्द्र "मुल्हिद" ने कहा…

khoobsurat rachna vandana ji!

निर्मला कपिला ने कहा…

वन्दना कुछ दिन अनुपस्थित रहने के लिये क्षमा चाहती हूँ रचना बहुत अच्छी है शायद दुनिया के सारे विवाद इस मैं से ही उपजते हैं। अच्छी रचना के लिये बधाई शुभकामनायें

बेनामी ने कहा…

बहुत खूब वंदना जी | मुझे नहीं पता था की आपके कई ब्लॉग हैं, एक सवाल है आपसे.....अगर आप सच जवाब दे तो ........मैं क्या हूँ ? ..कुछ भी तो नहीं ............ये लाइन आपने कहाँ से ली है?????????
जहाँ तक मुझे पता है ये लाइन मेरी ब्लॉग प्रोफाइल में मैंने इस्तेमाल की है |
बाकी आपकी कविता बहुत अछि है बधाई |

Shri"helping nature" ने कहा…

sukhad anubhav sebhari apne astitv ko niharti

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

मैं' के अस्तित्व को बहुत अच्छे ढंग से परिभाषित किया है. अगर इस सच को सब स्वीकार कर लें तो या जान ही लें तो फिर ये चारों ओर फैला हुआ अराजकता का साम्राज्य और मानव को मानव न समझने का रिवाज ख़त्म हो जाएगा.

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

मैं' के अस्तित्व को बहुत अच्छे ढंग से परिभाषित किया है. अगर इस सच को सब स्वीकार कर लें तो या जान ही लें तो फिर ये चारों ओर फैला हुआ अराजकता का साम्राज्य और मानव को मानव न समझने का रिवाज ख़त्म हो जाएगा.

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

मैं' के अस्तित्व को बहुत अच्छे ढंग से परिभाषित किया है. अगर इस सच को सब स्वीकार कर लें तो या जान ही लें तो फिर ये चारों ओर फैला हुआ अराजकता का साम्राज्य और मानव को मानव न समझने का रिवाज ख़त्म हो जाएगा.

vandana gupta ने कहा…

@इमरान अंसारी जी,
आपका हार्दिक आभार आपको रचना पसंद आयी।
अब बात आपके सवाल की……………अगर आप विश्वास कर सकें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि मैने आज तक आपका प्रोफ़ाइल नही पढा ………………हाँ कुछ रचनायें शायद पढी हों ………………इसलिये आपकी प्रोफ़ाइल से लेने का तो सवाल ही नही उठता दूसरी बात ये कोई ऐसा शब्द या वाक्य नही है जो किसी के दिल मे ना उठते हों…………आज हर कोई इसी तलाश मे तो भटक रहा है कि "मै क्या हूँ"और ये भी हर किसी को पता है कि वो " कुछ भी नही है"………तो ये एक आम वाक्य का प्रयोग किया है जिसका किसी से भी कोई संबंध नही होते हुये भी सभी की ज़िन्दगी का सच भी है……………कृपया आप ऐसा ना सोचें कि आपके या किसी के भी प्रोफ़ाइल से कुछ लिया है ये एक सार्वभौमिक सत्य है…………वैसे भी मुझे ऐसा करने की जरूरत नही है क्यूँ कि कुछ शब्द अपने आप आकर झंझोड जाते हैं और ऐसी रचनायें बन जाती हैं ।
अब आपके कहने पर आपके ब्लोग पर जा रही हूँ देखने कि ऐसा कैसे हुआ एक जैसे शब्दों का गठजोड्।
आभार्।

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

अस्तित्व बोध..!

....मैं को अस्तित्व बोध की लालसा रहती है और अस्तित्व बोध होते ही मैं गायब हो जाता है.

जब मैं था तब हरी नहीं,अब हरी है मैं नाहीं
सब अंधियारा मिटि गया,दीपक देख्या माहीं.

..सुदंर पोस्ट.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

मंगलवार 10 अगस्त को आपकी रचना ... चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है .कृपया वहाँ आ कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ....आपकी अभिव्यक्ति ही हमारी प्रेरणा है ... आभार

http://charchamanch.blogspot.com/

Rakesh Singh - राकेश सिंह ने कहा…

सुन्दर रचना !

वन्दना जी ब्लॉग का फॉण्ट और back-ground mismatch के कारन ब्लॉग पढने में दिक्कत हो रही है | वैसे फॉण्ट और back-ground बदलने से पहले किसी अन्य से भी पुस्ती कर लें |

धन्यवाद .

रंजना ने कहा…

सत्य कहा....स्वत्व की अनुभूति बिना जीवन की सार्थकता संदिग्ध है...
सुन्दर भाव और प्रखर अभिव्यक्ति...

Dr. Aditya Mishra ने कहा…

vandna--kmal ka likhti hain aap...maine aapki kavitaen padhi...achha lga...mujhe kavita-kahani padhne ka saukh hai..kyonki....mai bhi kavita kahani likhta hun....mere ek kavita ki do line likh rha hu.....ravindar naam ka ladka ab ravi ho gya hai--jo top-taap kar likhta tha wo kavi ho gya hai.....aapse nivedan hai ki=====www.cavstoday.blogspot.com padhte rahiyega. thoda bahut mai bhi usme likhta hu..filhal DAINIK JAGRAN REWA MADHYA PRADESH ME TREINEE REPORTER HUN.

HBMedia ने कहा…

बढ़िया अभिव्यक्ति...सुंदर रचना के लिए आभार

Aruna Kapoor ने कहा…

"मैं "का कोई
अस्तित्व नहीं
तब तक ......
जब तक
अस्तित्व बोध
नहीं होता
.........बहुत सुंदर कृति!