पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जायेये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

कृष्ण लीला .........भाग 35


जब कंस ने वत्सासुर का वध सुना
तब उसके भाई बकासुर को भेज दिया
बगुले का रूप रखकर वो आया है
जलाशय के सामने उसने डेरा लगाया है
पर्वत समान रूप बना 
घात लगाकर बैठा है 
कब आयेंगे कृष्ण 
इसी चिंतन में ध्यानमग्न बैठा है
मोहन प्यारे ने उसे पहचान लिया है
ग्वालबाल देखकर डर रहे हैं
तब मोहन प्यारे बोल पड़े हैं
तुम भय मत करना
हम इसको मारेंगे
इतना कह श्यामसुंदर उसके निकट गए
जैसे ही उसने मोहन को देखा है
वैसे ही उन्हें पकड़ निगल लिया है
और प्रसन्न हुआ है
मैंने अपने भाई के वध का बदला लिया है
इधर ग्वाल बाल घबरा गए 
रोते -रोते मैया को बताने चले
थोड़ी दूर पर बलराम जी मिल गए
सारा वृतांत उन्हें सुनाया है
धैर्य धरो शांत रहो 
अभी कान्हा आता होगा
तुम ना कोई भय करो
कह बलराम जी ने शांत किया है
जब कान्हा ने जाना
सब ग्वालबाल व्याकुल हुए हैं
तब अपने अंग में ज्वाला उत्पन्न की है
जिससे उसका पेट जलने लगा
और उसने घबरा कर 
श्यामसुंदर को उलट दिया
तब नन्दलाल जी ने उसकी 
चोंच पर पैर रख 
ऊपर की ओर उसे चीर दिया 
ये देख ग्वालबाल आनंदित हुए 
देवताओं ने भी दुन्दुभी बजायी है 
ग्वालबालों ने मोहन को घेर लिया
और बृज में जाकर सब हाल कह दिया
जिसे सुन सभी हैरत में पड़ गए
पर नंदबाबा ने मोहन के हाथों
खूब दान करवाया है 
आज मेरा पुत्र मौत के मुँह से
बचकर आया है
सब मोहन को निहारा करते हैं
खूब उनकी बलैयां लेते हैं
जब से ये पैदा हुआ 
तब से ना जाने कितनी बार
मौत को इसने हराया है
हे प्रभु हमारे मोहन की 
तुम रक्षा करना
कह - कह ब्रजवासी दुआएँ करते हैं
ये देख मैया बोली
लाला तुम ना बछड़े 
चराने जाया करो 
तब मोहन बातें बनाने लगे
मैया को बहलाने लगे
हमको ग्वाल बाल अकेला छोड़ देते हैं
अब मेरी बला भी 
बछड़ा चराने ना जावेगी
बस तुम मुझको 
चकई भंवरा मंगा देना
तब मैं गाँव में ही खेला करूंगा
इतना सुन यशोदा ने
चकई भंवरा मंगाया है
अब मोहन ग्वालबालों के संग
ब्रज में चकई भंवरा खेला करते हैं
जिसे देखने गोपियाँ आया करती हैं
नैनन के लोभ का ना संवरण कर पाती हैं
प्रीत को अपनी ऐसे बढाती हैं
जब कोई बृजबाला उनके
निकट खडी हो जाती है
तब उनकी प्रीत देख
मोहन हँसकर चकई ऐसे उड़ाते हैं
वो गोपी के गहनों में फँस जाती है
जिसे देखकर वो गोपी 
अंतःकरण में प्रसन्न हो 
प्रगट में गलियाँ देती है 
मोहन ऐसी मोहिनी लीलाएं
नित्य किया करते हैं
जिसके स्वप्न में भी दर्शन दुर्लभ हैं
वो मोहन गोप गोपियों संग
ब्रज में खेला करते हैं
बड़े पुण्य बडभागी वो नर नारी हैं 
जिन्होंने मोहन संग प्रीत लगायी है 
फिर भी न हम जान पाते हैं
उन्हें न पहचान पाते हैं 
वो तो आने को आतुर हैं
मगर हम ही ना उन्हें बुला पाते हैं 
ना यशोदा ना गोपी बन पाते हैं ...

क्रमशः ...........

रविवार, 22 जनवरी 2012

कृष्ण लीला .........भाग 34


 कान्हा की वर्षगांठ का दिन था आया
नन्द बाबा ने खूब उत्सव था मनाया 
गोप ग्वालों ने नन्द बाबा संग किया विचार 
यहाँ उपद्रव लगा है बढ़ने 
नित्य नया हुआ है उत्पात 
जैसे तैसे बच्चों की रक्षा हुई 
और तुम्हारे लाला पर तो 
सिर्फ प्रभु की कृपा हुयी 
कोई अनिष्टकारी अरिष्ट 
गोकुल को ना कर दे नष्ट
उससे पहले क्यों ना हम सब
कहीं अन्यत्र चल दें
वृन्दावन नाम का इक सौम्य है वन
बहुत ही रमणीय पावन और पवित्र 
गोप गोपियों और गायों के मनभावन 
हरा भरा है इक निकुंज 
वृंदा देवी का पूजन कर 
गोवर्धन की तलहटी में
सबने जाकर किया है निवास 
वृन्दावन का मनोहारी दृश्य
है सबके मन को भाया 
राम और श्याम तोतली वाणी में
बालोचित लीलाओं का सबने है आनंद उठाया 
ब्रजवासियों को आनंद सिन्धु में डुबाते हैं 
कहीं ग्वाल बालों के संग
कान्हा बांसुरी बजाते हैं
कभी उनके संग बछड़ों को चराते हैं
कहीं गुलेल के ढेले फेंकते हैं
कभी पैरों में घुँघरू बांध 
नृत्य किया करते हैं
कभी पशु पक्षियों की बोलियाँ 
निकाला करते हैं
तो कहीं गोपियों के 
दधि माखन को खाते हैं
नित नए नए कलरव करते हैं
कान्हा हर दिल को 
आनंदित करते हैं 



जब कान्हा पांच बरस के हुए
हम भी बछड़े चराने जायेंगे
मैया से जिद करने लगे
बलदाऊ से बोल दो 
हमें वन में अकेला ना छोडें
यशोदा ने समझाया
लाला , बछड़े चराने को तो
घर में कितने चाकर हैं 
तुम तो मेरी आँखों के तारे हो
तुम  क्यों वन को जाते हो
इतना सुन कान्हा मचल गए
जाने ना दोगी तो 
रोटी माखन ना खाऊँगा
कह हठ पकड़ ली  
यशोदा बाल हठ के आगे हार गयी
और शुभ मुहूर्त में 
दान धर्म करवाया 
और ग्वाल बालों को बुलवाया
श्यामसुंदर को उन्हें सौंप दिया
और बलराम जी को साथ में 
भेज दिया
जब कंस ने जाना 
नंदगोप ने वृन्दावन में
डाला बसेरा है 
तब उसने वत्सासुर राक्षस को भेज दिया
बछड़े का रूप रखकर आया है
और बछड़ों में मिलकर
घास चरने लगा है
उसे देख बछड़े डर कर भागने लगे
पर श्यामसुंदर की निगाह से
वो ना बच पाया है
उसे पहचान केशव मूर्ति ने कहा 
बलदाऊ भैया ये 
कंस का भेजा राक्षस है 
बछड़े का रूप धर कर आया है
चरते - चरते वो 
कृष्ण के पास पहुँच गया 
तब कान्हा ने उसका
पिछला पैर पकड़ 
घुमा कर वृक्ष की जड़ पर पटका 
एक ही बार में प्राणों का 
उसके अंत हुआ है
यह देख देवताओं ने पुष्प बरसाए हैं
ग्वालबाल भी उसका अंत देख हर्षाये हैं


क्रमशः ...........

बुधवार, 18 जनवरी 2012

कृष्ण लीला ........भाग 33


इक दिन फल बेचने वाली आई है
जन्म -जन्म की आस में

मोहन को आवाज़ लगायी है

अरे कोई फल ले लो
आवाज़ लगाती फिरती है
मगर आज ना टोकरा खाली हुआ
एक भी फल ना उसका बिका
रोज का उसका नित्य कर्म था
प्रभु दरस की लालसा में 
नन्द द्वार पर आवाज़ लगाती थी
और दरस ना  पा 
निराश हो चली जाती थी
मगर आज तो 
अँखियों में नीर भरा है
करुण पुकार कर रही  है
वेदना चरम को छू रही है 
स्वयं का ना भान रहा 
सिर्फ मोहन के नाम की रट लगायी है
कब दोगे दर्शन गिरधारी
कब होगी कृपा दासी पर
इक झलक मुझे भी दिखलाओ
जीवन मेरा भी सफल बनाओ

कातर दृष्टि से द्वार को देख रही है 
मोहन के दरस को तरस रही है
दृढ निश्चय आज कर लिया है
जब तक ना दर्शन होंगे
यहीं बैठी रहूंगी
जब मोहन ने जान लिया
आज भक्त ने हठ किया है
तो अपना हठ  छोड़ दिया
यही तो प्रभु की भक्त वत्सलता है
प्रेम में हारना ही प्रभु को आता  है
पर भक्त का मान रखना ही प्रभु को भाता है 
भक्त के प्रेम पाश में बंधे दौड़ लिए हैं

मैया से बोल उठे हैं
मैया मैं तो फल लूँगा
पर मैया बहला- फुसला रही है
इतने घर में फल पड़े हैं
वो खा लो लाला
पर कान्हा ने आज बाल हठ पकड़ा है 
मैं तो उसी के फल खाऊंगा
लाला पैसे नहीं है कह मैया ने समझाना चाहा
पर कान्हा ने ना एक सुनी
किसी तरह ना मानेंगे जब मैया ने जाना
तब बोली मैया, पूछो उससे 
क्या अनाज के बदले फल देगी
इतना सुन कान्हा किलक गए हैं
अंजुलियों  में अनाज भर लिया है 
ठुमक - ठुमक कर दौड़े जाते हैं
अनाज भी हथेलियों से गिरता जाता है
मगर कान्हा दौड़ लगाते आवाज़ लगाते हैं 
रुकना फलवाली मैं आता हूँ 

बाहर जाकर फलवाली से कहते हैं
मैया फल दे दो 
तोतली वाणी सुन 
मालिन  भाव विह्वल हुई जाती है
और कहती है
लाला एक बार फिर मैया कहना
और कान्हा फिर पुकारने लगते हैं
मैया फल दे दो ना
बार - बार यही क्रम दोहराती है
प्रभु की रसमयी वाणी सुन 
जीवन सफल बनाती है
आज जन्मों की साध पूरी हुई है
नेत्रों की प्यास तृप्त हुई है
अश्रु धारा बह रही है
प्रभु का दीदार कर नेत्र रस पी रही है 
अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती है
कान्हा के हाथों पर फल रख देती है

ना जाने उन छोटे- छोटे हाथों में
कौनसा करिश्मा समाया था
सुखिया मालन के सभी फलों ने
आज कान्हा के हाथों में स्थान पाया था
पर कान्हा उससे पहले जो 
अनाज लेकर आये थे
वो छोटी- छोटी अंजुरियों में 
समा ना पाया था 
रास्ते भर बिखरता आया था
सिर्फ दो चार दाने ही बचे थे
उन्हें ही टोकरी में रख देते हैं
और उसके फल लेकर
पुलक- पुलक कर 
आनंदित हो अन्दर चल देते  हैं

मगर आज उस मालिन का 
भाग्योदय हो गया था
वो तो आल्हादित हो रही थी
प्रभु प्रेम में मगन हो रही थी
अब ना कोई साध बची थी
नाचती- गाती घर को गयी थी 
मगर जो टोकरी फलों की रोज उठाती थी
वो ना आज उससे चल रही थी
जैसे - तैसे घर को पहुंची थी
और जैसे ही टोकरी उतारी थी
वो तो मणि- माणिकों से भरी पड़ी थी 

ये देख वो रोने लगी 
अरे लाला मैंने तुझसे ये कब माँगा था
बस तेरे दीदार की लालसा बांधी थी
हर आस तो पूरी  हो गयी थी
पर तू कितना दयालू है
ये आज तूने बतला दिया
और मुझे अपना ऋणी बना लिया 
ये प्रभु की भक्त वत्सलता है
कितना वो भी प्यार पाने को तरसता है
इस प्रसंग से ये ही दर्शाया है
जिसमे ना लेश मात्र स्वार्थ ने स्थान पाया है
सिर्फ प्रेम ही प्रेम समाया है 
बस निस्वार्थ प्रेम ही तो प्रभु के मन को भाया है 

जो एक बार उनका बन जाता है
फिर न दरिद्र रह पाता है 
उसका तो भाग्योदय हो जाता है
जिसने नामधन पा लिया
कहो तो उससे बढ़कर 
कौन धनवान हुआ 
बस यही तो दर्शाना था
सभी को तो प्रभु ने 
संतुष्ट करके जाना था
हर मन की साध को 
पूर्णता प्रदान करना 
प्रभु की भक्तवत्सलता दर्शाता है 
फिर ओ रे मन तू 
उस प्रभु से क्यों न प्रेम बढाता है 

क्रमशः ..................

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

कृष्ण लीला .......भाग 32




तब नारद जी ने बतलाया
देवताओं  के सौ वर्ष बीतने पर
कृष्ण सान्निध्य मिलने पर
प्रभु चरणों में प्रेम होने पर
स्वयं प्रभु अवतार ले 
तुम्हारा उद्धार करेंगे 
इतना कह नारद जी ने 
नर नारायण आश्रम को प्रस्थान किया
आश्रम जाने का भी अभिप्राय जान लो
श्राप दो या वरदान
तपस्या क्षीण हो जाती है
तपशक्ति  संचय करने को
फिर तपस्या करनी पड़ती है
यक्षों पर जो अनुग्रह किया
वो तपस्या बिना पूर्ण नही हो सकता
और प्रभु के प्रति भी
अपने कृत्य का निवेदन करना था
संत ऐसे ही होते हैं
उनकी महिमा निराली होती है
दोषी के उद्धार के लिए
खुद को भी दुःख दे देते हैं 
पर दूसरे दुःख से जब  द्रवित होते हैं
अपने बारे में ना कुछ सोचते हैं
ये दोनों ही वहाँ 
यमलार्जुन वृक्ष कहलाये हैं
और प्रभु ऊखल से बंधे 
घिसटते- घिसटते 
नारद जी के वचन को 
प्रमाण करने वहाँ आये हैं
उन दोनों वृक्षों के बीच
ऊखल को फंसाया है
इसका भाव गुनीजनों ने
ये बतलाया है
जब प्रभु किसी के
अंतर्देश में प्रवेश करते हैं
तब उसके जीवन के 
सब क्लेश हर लेते हैं
भीतर प्रवेश बिना
उद्धार ना हो सकता था
प्रभु तो घिसटते हुए
आगे जा निकले
पर ऊखल वहीँ अटक गया
रस्सी कमर से बंधी थी
उसे ज़रा सा झटका दिया
त्यों ही वृक्ष की जडें उखड गयीं
और दोनों वृक्ष घनघोर गर्जन करते
वहीँ पर गिर पड़े
जो प्रभु गुणों से बंधा हो
भक्ति वात्सल्य की रस्सी से भरा हो
वह तिर्यक गति वाला ही क्यों ना हो
दूसरों का उद्धार कर सकता है
मानो यही दर्शाने को 
प्रभु ने ऊखल को यश दिया
और उसके हाथों उनका उद्धार कराया
दोनों ने दिव्य रूप प्राप्त किया
कर जोड़ स्तुति करने लगे
हे दीन दयाल , पतितपावन 
नाथों के नाथ
हम शरण में आये हैं
दीन हीन अज्ञानी जान
कृपानिधान कृपा कीजिये
अब हमें शरण में लीजिये 
प्रभु के मंगलमय गुणों का गान किया
नारद जी का अनुग्रह माना
नारद कृपा से आज 
गदगद हुए जाते हैं
अपने भाग्य को सराहे जाते हैं
गर नारद ने ना श्राप दिया होता
तो कैसे दर्शन किया होता
तब प्रभु ने पूछा कहो क्या चाहते हो
सुन दोनो ने प्रभु की 
नवधा भक्ति का इज़हार किया
प्रभु ने वरदान दे 
दोनों का अभीष्ट सिद्ध कर
दोनों का परम कल्याण किया


इधर वृक्षों के गिरने से 
जो भयंकर गर्जन हुआ
उसे सुन गोकुलवासी भयभीत हुए
नंदबाबा मैया सब दौड़े आये
वृक्षों के गिरने का कारण 
ना जान भरमाये 
ये कैसे गिर गए 
समझ ना पाए 
बार- बार अचरज किये जाते 
ये सारा किया धरा कन्हैया का है 
वहाँ खेल रहे गोपों ने बतलाया
वृक्ष में से तो दिव्य पुरुषों के 
निकलने का सब हाल बतलाया
पर गोपों की बात ना किसने मानी
नंदबाबा ने लाला को गोद में उठा गले लगाया
मैया माखन रोटी - मेवा ले दौड़ी आई
बड़े चाव से मन मोहन को रोटी खिलाई 
नित नए- नए खेल दिखाते हैं 
मोहन के कर्म सभी को
खूब सुहाते हैं
किसी गोपी की मटकी फोड़ देते हैं
तो किसी के हाथ से माखन खाते हैं
किसी गोपी के बर्तन मांजा करते हैं 
माखन के लालच में मोहन
नित नए- नए स्वांग रचाया करते हैं
गोपियाँ बलिहारी जाती हैं
मोहन के बिन इक पल 
चैन  ना पाती हैं
साँवली सूरतिया देखे बिन
बावरी हुई जाती हैं 
यूँ सांवरे से प्रीत बढाती हैं 

क्रमशः ..............




मंगलवार, 3 जनवरी 2012

कृष्ण लीला ........भाग 31




यूँ बैकुंठनाथ को बांध मैया काम में लग गयी
जिस ब्रह्म का पार ना कोई पाता है
वो आज माँ के प्रेम पाश में बंध जाता है
तीन बार उनके मुख में
तीनो लोकों का भ्रमण किया
फिर भी ना उन्हें पहचान 
ऊखल से बांध दिया
पहले तो गोपियाँ हँस रही थीं
जब श्यामसुंदर बंध रहे थे
मगर अब पछताती हैं
उदास हुई जाती हैं
यशोदा से जा विनती करती हैं
मैया छोड़ कान्हा को
पर मैया ने एक ना मानी
और कहने लगी
अब क्यों झूठी प्रीत दिखाती हो
तुम्ही तो रोज उलाहना लेकर आती हो
जब यशोदा ना मानी
बृजबाला उदास मन 
अपने घर को चलीं 
बलराम जी को जब ज्ञात हुआ
तत्क्षण मैया के समीप गए
आग्रह करने लगे
मैया कान्हा को छोड़ दो
चाहे बदले मुझे बांध लो
ना जाने कैसे ये पृथ्वी पर आये हैं
बाल लीला का सुख पहुंचाते हैं
और तुम ना उन्हें पहचान पाती हो
इतना सुन मैया बोल उठी
बलभद्र आज ना छोडूंगी
बहुत जग हंसाई करवाई है
माखनचोर नाम रखवाया है
मुँह दिखाने लायक ना छोड़ा है
आज सबक सिखाकर रहूँगी 
बात किसी की ना मानूंगी
जब देखा आज मैया हठ पर अड़ी है
तब कान्हा के पास गए
हाथ जोड़कर बोल उठे
प्रभु आप की लीला 
आपके बिना ना कोई जान पाया है
तुम नंदरानी के प्रेम में
बिन मोल बिक गए हो
इतना कह बलराम जी चले गए



इधर प्रभु ने सोचा 
आज यमलार्जुन का उद्धार करूँ
नारद के शाप से इन्हें मुक्त करूँ
मणिग्रीव और नलकूबर 
ये दो थे वरुनपुत्र
इतना सुन परीक्षित कहने लगे
गुरुदेव ज़रा विस्तार से बताइए
कौन से कर्म से शापित हो
वृक्ष बनाना पड़ा ज़रा बतलाइए
तब शुकदेव जी बतलाने लगे
नलकूबर और मणिग्रीव
कुबेर पुत्र महादेव भक्त
कैलाश पर निवास थे करते
इक दिन पत्नियों सहित 
वन  विहार को थे निकले
मदिरा पी मतवाले हो
स्त्रियों सहित नग्न हो
गंगा मैया में जलक्रीडा थे करते 
तभी नारद जी का उधर आगमन हुआ
जिन्हें देख इनकी स्त्रियों ने 
लज्जावश वस्त्र धारण किया
पर मद में चूर अभिमानी
दोनों ने निर्लज्ज सा व्यवहार किया
धन गर्व में मत्त नारद जी को
ना दंडवत प्रणाम किया
उनकी दशा देख नारद जी ने विचार किया
जो ना दूँगा श्राप इन्हें
तो कैसे ये समझेंगे
इन्हें धन का गर्व हुआ है
काम क्रोध के वशीभूत हुए हैं
अच्छे बुरे का विचार त्यागा है
बड़े छोटे का व्यवहार भी
भूल गए हैं
मद में दोनों चूर हुए हैं
बुरे कर्म भी करने लगेंगे
क्यों ना इनका दर्पचूर करूँ
ये सोच उनके कल्याणार्थ
नारद जी ने श्राप दिया
जिस अवस्था में खड़े हो
अर्थात नग्न ऐसे ही तुम दोनों
जड़ वृक्ष बनो
जब तुम्हारा अभिमान मिटेगा 
और प्रभु का तुम्हें समरण होगा
इतना सुन अब दोनों को
गलती का अपनी भान हुआ
दोनों कर जोड़ चरणों में गिर गए
प्रभु गलती हो गयी 
कृपा दृष्टि अब डालिए
हमें श्राप से मुक्ति का उपाय बतलाइए


क्रमशः ............